प्याज़ - हरी मिर्च की सब्ज़ी। onion - green chillies fry प्याज़ को न सिर्फ सलाद के रूप में कच्चा खाया जाता है बल्कि इससे हम अलग अलग तरह की सब्जी भी बना सकते है जैसे बेसन वाली प्याज की सब्ज़ी , भरवाँ प्याज़ की सब्ज़ी। आज हम आपके साथ प्याज़ - हरी मिर्च की सब्ज़ी बनाने की विधि शेयर करेंगे जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ दो मिनट में बनाई जा सकती है। यह सब्जी पूरी , परांठे , रोटी के साथ खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इस सब्जी को दाल या फिर ग्रेवी वाली करी के साथ साइड डिश की तरह भी सर्व कर सकते है। तो फिर आइये इस सब्जी को बनाना शुरू करते हैं। आवश्यक सामग्री। ingredients प्याज़ - 6 मध्यम हरी मिर्च - 8 से 10 सरसों - 1/2 tsp हींग - 1 चुटकी हल्दी पाउडर - 1 tsp अमचूर - 1 tsp गरम मसाला - 1/2 tsp देगी मिर्च - 1/2 tsp तेल - 1 tbsp नमक - स्वादानुसार हरा धनिया - गार्न...